दमोह। फुटेराकलां चौकी प्रभारी पर छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एएसपी के समक्ष कक्षा 11 वीं के एक छात्र सहित पहुंचे उसके माता-पिता ने फुटेराकलां चौकी प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। छोटे लाल विश्वकर्मा व उसकी पत्नी ने बताया कि उसके बेटे मोहन के साथ चौकी प्रभारी इंद्राज सिंह ने रविवार को मारपीट की। रिपोर्ट लिखाने वह बटियागढ़ थाने गए थे लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामले में एएसपी अरविंद दुबे का कहना है कि गांव में अगारा व फुटेरा गांव के बच्चों के बीच में विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पूछताछ किए जाने की बात चौकी प्रभारी ने कही है। हालांकि छात्र से मारपीट को लेकर उन्होंने एसडीओपी को जांच के आदेश दे दिए हैं। उनका जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।