
टमाटर हुआ 60 पार, हरी सब्जियों के भाव भी हुए तेज
दमोह. जून के पहले दिन से लेकर अब तक भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा है। जबकि इसका असर सब्जियों पर भी देखने मिला हैं। गर्मी से खराब हुईं सब्जियों की वजह से बीते 15 दिनों में टमाटर के भाव जहां 15 से 60 पहुंच गए हैं, वहीं हरी सब्जियों के भाव भी तेज हो गए है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा हैं।
लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव के बीच गुरुवार को पत्रिका ने टॉकीज तिराहा के पास स्थित सब्जी हाट बाजार जाकर भाव जाने। जो बेहद चौकाने वाले थे। बीते सप्ताह तक जो टमाटर 30 से 40 रुपए किलो था, वह अब 60 और 80 तक का बिक रहा था। इसके अलावा धनिया, मिर्च से लेकर सभी हरी सब्जियों के दाम भी डबल तक हो गए थे। जिससे 200 रुपए लेकर सब्जी लेने पहुंचने वाले लोगों का थैला भी नहीं भर पा रहा हैं। यहां बता दें कि जून के शुरुआत में यह सब्जियां 10 से 30 रुपए किलो तक चल रही थीं, लेकिन इसके बाद सप्ताह वार बढ़े भाव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- सब्जियों की आवक भी हुई कम
तेज गर्मी के कारण इन दिनों सब्जियां सबसे ज्यादा खराब हो रही हैं। जिसका असर बाहर से आने वाली सब्जियों पर पड़ा है। जबलपुर, सागर और आसापास के क्षेत्रों से रोजाना सब्जी दमोह पहुंचती थी, उसमें 50 प्रतिशत तक कमी आई है। जिसका कारण एक दिन में ही सब्जी का खराब हो जाना है। दमोह पहुंचते-पहुंचते अधिकांश सब्जियां खराब हो रही हैं, ऐसे में लोकल स्तर पर आ रही अधिकांश सब्जियां ही मार्केट में नजर आ रही हैं। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज से आ रही सब्जियां जरूर इस समय बाजार में हैं। सब्जी आड़तियों के अनुसार मौसम में ठंडक नहीं होने पर स्थितियां और बिगड़ सकती हैं।
- पाव-आधा किलो से ही चला रहे काम
15 जून के पहले तक किलो और पसेरी में सब्जियां खरीदने वाले लोग इन दिनों पाव और आधा किलो में ही काम चला रहे हैं। बाजार में टमाटर अब सबसे ज्यादा पाव और आधा किलो में ही बिक रहा है। जबकि मई के आखिरी सप्ताह पर गौर करें तो 10 रुपए किलो में टमाटर मिल रहा था। इसके बाद 20 फिर 40 और अब 60 रुपए किलो इसका रेट पहुंच गया है। धनिया 10 रुपए की 50 ग्राम मिल रही हैं, तो मिर्च, गिलकी, लौकी, परमल, भिंडी, करेला, टिंडा सहित सभी हरी सब्जियों के रेट इन दिनों 40 रुपए किलो से अधिक हैं।
- ऐसे बढ़े सब्जी के भाव
सब्जी 23 जून 10 जून 1 जून
टमाटर 60-70 35-40 15-20
भिंडी 40 35-40 15-20
गिलकी 45-50 35-40 20
लौकी 40 30 10-20
धनिया 240 200 140
मिर्ची 200 100 60
ककड़ी 50-60 35-40 20-25
बरबटी 40 30 20
परमल 50-60 50-60 30-40
भटा 30-40 20-30 10-15
*********************
Published on:
23 Jun 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
