
Temple Trust Committee raised awareness about corona
दमोह. देवजानकी रमण मंदिर ट्रस्ट बूंदाबहु मंदिर की ओर से कोरोना वायरस से बचाव करने, आमजनों को जागरूक करने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। जिसके लिए शहर में पंपलेट्स का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं व ग्रामीएा अंचलों से आने वाले उनके पक्षकारों के मध्य मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष एड. देवी सिंह राजपूत ने पंपलेट्स वितरित किए।
देवी सिंह ने बताया कि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनमें भय बना हुआ है, लेकिन जागरुकता की कमी है। ऐसे लोगों को पंपलेट्स के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। संघ अध्यक्ष पंकज खरे ने बताया कि धूप में रहकर कोरोना से बचने व शाकाहारी को अपनाते हुए संक्रमण से बचने की जानकारी पंपलेट्स में विस्तार से दी गई है। अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से उठाया गया यह कदम व जागरूकता अभियान निश्चिततौर पर सराहनीय है। इस तरह के अभियान के प्रचार में वे भी हर तरह से लोगों को जागरूक करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। संघ के सचिव एड. आर्शीवाद चतुर्वेदी ने कहा कि न्यायालय में अधिकांशत: ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोग पहुंचते हैं। जिन्हें पंपलेट्स मिलने के बाद वह गांव में जाकर भी इसका प्रचार करें, इसके लिए भी कहा जाता है। क्योंकि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोग महानगरों में जाकर मजदूरी करते हैं। वहां से कई लोग लौटकर बिना जांच कराए ही सीधे गांव पहुंच जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण पंपलेट्स पढ़कर कम से कम स्वयं की सुरक्षा तो कर सकेंगे।
Published on:
16 Mar 2020 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
