19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों की बात पर बिफरे एसडीएम, कहा: अच्छे से बात कर रहा हूं तो कुछ भी मत बोलिए… यह थी वह बात

पथरिया एसडीएम और आवेदक समस्या को लेकर भिड़े, एसडीएम ने आवेदकों को तमीज से रहने दी हिदायत

3 min read
Google source verification
The applicant will be told that the SDM will be spoiled due to bribe

The applicant will be told that the SDM will be spoiled due to bribe

दमोह. जिले के पथरिया एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को पहुंचे कुछ ग्रामीण समस्या का निराकरण नहीं होने की वजह से आक्रोशित नजर आए। आवेदकों ने मौके पर मौजूद एसडीएम संजीव साहू पर घूस खाकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा दिया। वहीं आवेदकों की सुनवाई सरलता से न करते हुए एसडीएम भी बिफरे नजर आए, स्थिति तब बिगड़ी जब एसडीएम कार्यालय के गेट पर खड़े आवेदकों की समस्या पूरी नहीं सुनते हुए चैंबर में वापस चले गए और इस पर ग्रामीणों ने अपने आक्रोश की प्रतिक्रिया जाहिर कर दी। स्थिति यह बनी कि आवेदकों द्वारा चिल्लाकर लगाए जा रहे आरोप सुनकर एसडीएम को पुन: चैंबर से लौटना पड़ा और उन्होंने आकर आवेदकों को हद में रहकर तमीज से रहने की कही दी।
ये है मामला
जनपद क्षेत्र पथरिया के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जिनमें महिलाओं की संख्या भी खासी थी वह मंगलवार को एसडीएम कार्यालय कुटीर नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वह अपनी समस्या को लेकर कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन इस पर पंचायत द्वारा व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसडीएम कार्यालय के गेट पर खड़े इन आवेदको से बात करने के लिए एसडीएम संजीव साहू गेट पर आए और उन्होंने समस्या सुनते ही ग्रामीणों से कहा कि सरकारी कार्य में टाइम लगता है, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि वह कई बार समस्या को लेकर आ चुके हैं। इसी बीच पूरी बात नहीं सुनते हुए संजीव साहू वापिस चैंबर में चले गए। एसडीएम के द्वारा सुनवाई पूरी नहीं की जाने पर मौजूद आवेदक आक्रोशित हो गए और चिल्लाकर आरोप लगाने लगे।
पैसा लेकर बिकने का आरोप
आवेदकों में मौजूद एक महिला आवेदक जिसकी बात नहीं सुनकर संजीव साहू चैंबर में लौट गए थे उसने अपनी बात चैंबर के भीतर तक पहुंचाने के लिए चिल्लाकर एसडीएम पर मामले में पैसा लेकर बिकने का आरोप लगाते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा दिया।
सुनकर लौटे एसडीएम
महिला की बात सुनकर एसडीएम संजीव साहू वापिस लौटे और महिला से तमीज से बात करने की कहने लगे। यह बात उन्होंने इस दौरान दुहराते हुए तमीज से बात करने की हिदायत दी और कहा फालूत बात मत करो, जो कहा जा रहा है वह सुनो, जांच रिपोर्ट आएगी फिर उसे चेक किया जाएगा। लेकिन महिला ने अपनी निडरता जाहिर करते हुए कहा कि १५ दिन में से नहीं हो पाई जांच, तो एसडीएम ने कहा नहीं हो पाई।
मौके की बातचीत वीडियों में कैद सुने यह हुआ उस दौरान
आवेदक- सर कोई सुनवाई नहीं हो रही, सत्रह जगह हो आए हैं, कोई कुटीर नहीं बन रही
एसडीएम- ऐसे नहीं होते सरकारी काम टाइम लगता है
महिला- आपकी बात तो हम मानत हैं, हमाई बात तो मानो, जिसके पास ६०-७० एकड़ जमीन है उनके काय हो रहे काम...
एसडीएम- अधूरी सुनकर गेट से चैंबर के लिए लौट गए
महिला आवेदक- आपके पास फोन आ गओ हुए सचिव, सरपंच को, बिक गए हुईयो फोन में पैईसों में, इसलिए आप सुन नहीं रहे गरीबों की
लौटे एसडीएम- देखो तमीज से बात करो, फालतू की बात मत करो, आपसे बोल दिया जांच हो रही है, जांच रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद हम चेक करेंगे।
महिला- १५ दिन हो गए अभी तक क्यों जांच नहीं हुई
आवेदक- सर अबे ने भरे जेहें ये आवेदन, इनकी रस्ता बता दो सर
एसडीएम- करवा देंगे ये काम, लेकिन फालतू की बात मत किया करो
महिलाएं- फालतू की बात नहीं कर रहे, सुनवाई नहीं हो रही
एसडीएम- मैं अच्छे से बात कर रहा हूं तो इसका ये मतलब नहीं कि कुछ भी बोलोगे
महिलाएं- जब गांव में और कहीं सुनवाई नहीं हो रही तब तो यहां आए

वर्जन
कुछ समय पहले ग्रामीण आए थे मैंने सीईओ से जांच के लिए बोला था, इसलिए आए थे, मैंने कहा था जांच हो रही है, लेकिन वह आरोप लगाने लगे आपने पैसा खा लिए होंगे, इसलिए बोला था इस तरीके से बात मत करो, मैंने सरपंच सचिव को बुलाया था, यह कार्य सीईओ करते हैं, मैं मॉनीटरिंग करता हूं, मैंने जांच के लिए बोला है, कार्रवाई शीघ्र हो जाएगी।
संजीव साहू, एसडीएम