
दमोह. सागर नाका के पास बन रहे नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य अधर में लटक गया। नए बस स्टैंड का निर्माण 2025 में निर्माण पूरा होने की योजना थी, लेकिन अब 2025 तक निर्माण पूरा होने के आसार नहीं दिख रहे। दरअसल, निर्माण एजेंसी का मुखिया बांसातारखेड़ा में हुए ट्रिपल मर्डर केस में जेल जाने के बाद से बस स्टैंड का काम रुका हुआ है। निर्माण के नाम पर छोटे मोटे कार्य ही हो रहे हैं। बाकी मुख्य कार्य पूरी तरह से ठप हैं। ये स्थिति पिछले तीन महीनों से बनी हुई है।
हैरानी की बात ये है कि बस स्टैंड के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों ने महीनों से स्थिति का जायजा लेने तक का कोई प्रयास नहीं किया है। जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है। निर्माण में आई रुकावटों को अधिकारियों की उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जिम्मेदार इस मामले में लगातार चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। आगे निर्माण पहले की तरह कब से शुरू होगा। इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। क्योंकि निमार्ण एजेंसी का मुखिया जेल में बंद है। वहीं जल्द ही निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
6 साल बाद शुरू हुआ था काम, फिर पुरानी स्थिति
2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री व वर्तमान विधायक जयंत मलैया ने बस स्टैंड का भूमिपूजन किया था। इसके बाद दो बार टेंडर जारी हुए, लेकिन किसी ने ठेका नहीं लिया। 2021 में फिर दो बार टेंडर हुए, जो बेनतीजा रहे। 2022 में 5वां टेंडर सफल रहा। 2023 में एजेंसी ने निर्माण शुरू किया और 2024 के शुरूआती 4-4 महीनों तक 40 से 50 फीसदी तक काम पूरा हो चुका था। 2025 की शुरुआत में बस स्टैंड के तैयार होने की उम्मीद थी, लेकिन निर्माण एजेंसी के मुखिया के जेल जाने के बाद से काम रुक गया है।
अब जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
नए बस स्टैंड का निर्माण पिछले तीन महीनों से रुका हुआ है। इसके कुछ समय पहले आला अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था और कार्य को लेकर संतुष्टि जताई थी। लेकिन जब से कार्य बंद हुआ, तब से इस ओर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। निर्माण में देरी के कारण समय पर बस स्टैंड बनकर तैयार होने की उम्मीद कम हो गई है। इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहे।
ये भी पढ़ें..
नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, पुलिस कर रही जांच
दमोह. शहर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बजरिया वार्ड नंबर 39 निवासी मीनू पति दीपक अहिरवार उम्र 22 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह पता चल सकेगी। फिलहाल पुलिस पंचनामा व पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Published on:
02 Oct 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
