19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह के गडिय़ा से खेड़ार नदी पुल के बीच बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, बारिश में लगेगा जाम

डेढ़ किमी सड़क का निर्माण नहीं होने से लंबी दूरी तय करने को मजबूर राहगीर

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Jun 10, 2025

बनवार. जबेरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे प्रथम स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत घटेरा के ग्राम गडिय़ा से खेड़ार नदी के पुल तक सड़क निर्माण की मांग कई वर्षों से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा की जा रही है, लेकिन बड़ी ही विडंबना का विषय है कि डेढ़ किलोमीटर का सड़क निर्माण नहीं होने के कारण वाहन चालकों को दमोह- कटनी स्टेट हाइवे पर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जबकि खेड़ार पुल से विधानसभा हटा का क्षेत्र शुरू होने से ग्राम पंचायत सलैया द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग विभाग दमोह द्वारा सलैया से खेड़ार नदी के पुल तक करीब ढाई किलोमीटर के सड़क मार्ग का मुरमीकरण करीब ढाई वर्ष पूर्व करा दिया गया है।
जबेरा विधानसभा के ग्राम पंचायत घटेरा के ग्राम गडिय़ा से खेड़ार नदी के पुल तक सड़क निर्माण कार्य की कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है। यदि इस सड़क मार्ग का निर्माण होने से घटेरा,बनवार व बम्होरी चौबीसा क्षेत्र के लोग दमोह-कटनी स्टेट हाईवे सड़क मार्ग से सीधे जुड़ सकते है। साथ ही घटेरा एवं बनवार क्षेत्र के विकास के रास्ते खुलेंगे। बनवार बम्होरी चौबीस क्षेत्र के लोगों को अभी बनवार से बलारपुर होते हुए बांदकपुर में दमोह कटनी सड़क मार्ग से जुड़ते है, यदि डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण हो जाए तो लोग बनवार से घटेरा, चंदपुरा, गडिय़ा होते हुए हटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया के समीप वेरियल पर दमोह कटनी स्टेट हाइवे से जुड़ सकते है।
इससे वाहन चालकों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं आवागमन की सुविधा तो बढ़ेगी ही साथ ही क्षेत्र के लोग दमोह की तरह कटनी जिला मुख्यालय से भी जुड़कर रोजगार के नए आयाम मिल सकते है। वर्तमान में डेढ़ किमी सड़क का टुकड़ा कच्चा होने से चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालक लंबी दूरी तय न करना पड़े इसलिए कच्चे रास्ते से ही आते जाते है।
अब देखने में मिल रहा है कि गडिया से खेड़ार नदी तक डेढ़ किमी कच्चे मार्ग में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है यदि बारिश शुरू होने के पूर्व क्षतिग्रस्त पुलिया में सुधार नहीं हुआ तो इस कच्चे मार्ग से भी बारिश के मौसम में बंद हो जाएगा और दो पहिया चार पहिया वाहन चालको को लंबी दूरी तय करने मजबूर होना पड़ेगा।