वैशाख पूर्णिमा पर हुई थी दमोह के प्रसिद्ध लक्ष्मण कुटी धाम की स्थापना


दमोह. लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ पर वैशाख पूर्णिमा सोमवार को मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन किए गए। सुबह से मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान हवन, पूजन सहित अन्य धार्मिक आयोजन भी हुए। जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
इधर, दमोह से भी शाम को एक वाहन रैली शोभायात्रा निकाली गई। नगर पालिका देव संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई और स्टेशन चौराहा, बस स्टैंड, कीर्ति स्तंभ, अंबेडकर चौराहा, घंटाघर, पलंदी चौराहा, ओवर ब्रिज, हटा नाका होते हुए लक्ष्मण कुटी धाम शाम करीब ७ बजे पहुंची। जहां सभी भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए और आरती में शामिल हुए। वाहन रैली यात्रा के दौरान हनुमानजी और श्रीराम के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। वाहनों पर बैठे युवा भगवा झंडा लिए हुए थे और जयकार लगा रहे थे।
लक्ष्मणकुटी धाम में जहां पर पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्थान से नागा साधु भी उपस्थित हुए, जिनके दर्शन भी सभी ने किए। सोमवार को बड़े हनुमान का अभिषेक पूजन हवन भंडारा विशाल शोभायात्रा के साथ किसा गया। लक्ष्मण कुटीधम के महंत राघवेंद्र गिरी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया। वाहर रैली यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम लोधी, सतीश तिवारी, शोभा पटेल, प्रिंस जैन, कालीचरण चौबे, संतोष पटेल, सुखनंदन पटेल, राजकुमार पटेल, नीलेश असाटी, गोपाल पटेल, कैलाश पटेल, गुड्डू पटेल सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे। इसके अलावा संत भी इसमें शामिल रहे।
Hindi News / Damoh / वैशाख पूर्णिमा पर हुई थी दमोह के प्रसिद्ध लक्ष्मण कुटी धाम की स्थापना