scriptमंत्री बोले, बहू के खाते में आएंगे 1.18 लाख, सास खिलाएगी घी लगी रोटी | The minister said, 1.18 lakh will come in daughter-in-law's account, mother-in-law will feed her roti with ghee | Patrika News
दमोह

मंत्री बोले, बहू के खाते में आएंगे 1.18 लाख, सास खिलाएगी घी लगी रोटी

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पथरिया कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार को भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।

दमोहMay 13, 2025 / 11:36 am

pushpendra tiwari

दमोह. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पथरिया कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार को भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में कुल 623 शादियां की गईं, जिनमें से 24 निकाह भी पढ़े गए। यह सम्मेलन पथरिया का सातवां वर्ष था, और अब तक यहां 6500 से अधिक शादियां संपन्न हो चुकी हैं।सुसराल में घी लगी रोटियां मिलेंगीकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा भाजपा सरकार ने बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बना दिया है। जब बेटी 21 साल की होकर विवाह के बाद ससुराल जाएगी, तो उसके खाते में 1 लाख 18 हजार होंगे। सास भी जब जानेगी कि बहू इतने पैसे लेकर आई है, तो उसे घी लगी रोटी जरूर खिलाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में कभी बेटियों की चिंता नहीं की, लेकिन भाजपा जन्म से विवाह तक बेटियों की जिम्मेदारी निभा रही है।
कार्यक्रम में रहली विधायक गोपाल भार्गव ने कार्यक्रम में सहभागी सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पुण्य कार्य में जिन्होंने सहयोग दिया, ईश्वर उनके परिवार को खुश रखे। वहीं पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने बताया कि यह आयोजन अब एक परंपरा बन चुका है। अब तक पथरिया में साढ़े छह हजार से ज्यादा शादियां हो चुकी हैं। इस अक्षय तृतीया पर प्रदेशभर में एक लाख शादियां संपन्न हुईं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री लखन पटेल के बेटे लकी पटेल ने समर्थकों के साथ ‘माय नेम इज लखन’ सहित कई फिल्मी गीतों पर नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया। वहीं इस सम्मेलन में सिद्धार्थ मलैया, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, और क्षत्रिय समाज, महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश पटेल और अंकित पटेल ने किया, जबकि आभार युवा नेता लोकेंद्र पटेलने व्यक्त किया।
ये भी पढ


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

दमोह. जिले के हटा-पटेरा मार्ग पर सोमवार सुबह एक और सड़क हादसा सामने आया है। बोरी गांव के पास सुबह करीब 8 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान गुड्डन अहिरवार 48 निवासी रसोटा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुड्डन बाइक से हटा की ओर जा रहा था, तभी अचानक सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार जारी है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Damoh / मंत्री बोले, बहू के खाते में आएंगे 1.18 लाख, सास खिलाएगी घी लगी रोटी

ट्रेंडिंग वीडियो