7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिंदा आग में जलने वाले शिक्षक की मौत से नहीं उठा पर्दा, डीआईजी पहुंचे

जिले के हटा पटेरा मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

हटा. थाना क्षेत्र में शिक्षक राजेश त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर हुई मौत का मामला अब तक रहस्य बना हुआ है। घटना को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है।

डीआईजी सागर पड़ताल करने पहुंचेघटना की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील जैन शनिवार को हटा पहुंचे। उन्होंने पथरिया अनुविभागीय अधिकारी रघु केसरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वे मृतक शिक्षक के गृहग्राम सुनवाहा पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटना से संबंधित जानकारी जुटाई।पुलिस को नहीं मिल रहा सुरागबताया गया है कि पुलिस इस मामले की जांच विभिन्न एंगल से कर रही है। अधिकारियों की माने, तो परिजनों, रिश्तेदारों और अन्य स्थानीय लोगों के बयानों को जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन बयानों में आपसी मेल नहीं होने से जांच को स्पष्ट दिशा नहीं मिल पा रही है। वहीं पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच टीमें गठित की हैं। फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को मिलाकर सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।

हटा नगर निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की हर बारीकी से जांच की जा रही है। सभी संभावित एंगल्स पर विवेचना जारी है, ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

ये भी पढ़ेें

शादी समारोह से लौट रहे युवक की हटा-पटेरा मार्ग पर सड़क हादसे में मौत

दमोह. जिले के हटा पटेरा मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। यह हादसा बोरीकलां गांव के पास हुआ, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे भगवानदास कुशवाहा 38 निवासी कुआंखेड़ा बाजी की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

जानकारी के अनुसार भगवानदास किसी शादी समारोह से लौट रहा था, तभी रास्ते में उनकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। गंभीर अवस्था में उन्हें तत्काल हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।