दमोह। कोपरा नदी की तलहटी पर बसे देवरान गांव में बुधवार की रात 9.30 बजे एक घर के पास छोटी नाली में सात फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया। गांव के माधवगुरु ने बताया कि उनके घर के पास छोटी नाली में मगरमच्छ होने की उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल वन अमले को सूचित किया, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। सीएफ संजय श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना मिल गई है। दल को तैयारी के साथ रवाना किया जा रहा है। गांव वाले घेरा बनाकर उसे नाली में ही रोकने का प्रयास करते रहे।