10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्वच्छता अभियान की हकीकत उजागर करतीं वार्डों की गलियां

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

दमोह. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के कई वार्डों की गलियों और मोहल्लों में पसरी गंदगी स्वच्छता अभियान की असल तस्वीर खुद ही बयां कर रही है।

गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर और कीचड़ से भरी नालियां आम नज़ारा बन चुके हैं। इस गंदगी से उठ रही दुर्गंध और बढ़ता मच्छरों का आतंक स्थानीय निवासियों का जीवन नरक बना रहा है। बारिश के इस मौसम में यह गंदगी गंभीर बीमारियों को न्योता दे रही है।

शिकायतों के बावजूद नहीं सुधर रही व्यवस्था

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मी नियमित नहीं आते। कुछ मोहल्लों में तो महीनों से झाड़ू तक नहीं लगी है। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़कों के किनारे फेंका गया कचरा कई दिनों तक नहीं उठाया जाता, जिससे आवारा पशु और मच्छरों का जमावड़ा बना रहता है।

लोगों का कहना है कि नगरपालिका के अधिकारी खुद वार्डों का निरीक्षण करें तभी सफाई व्यवस्था में सुधार संभव है।

गैसाबाद थाना क्षेत्र के सकोर गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिला से मारपीट

दमोह. जिले के गैसाबाद थाना अंतर्गत सकोर गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में घायल महिला को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता मातारानी पति चरणदास कुर्मी 42 का कहना है कि कुछ लोग उनकी ज़मीन की बाउंड्री वॉल से पत्थर उखाड़ रहे थे, जिसे रोकने पर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।