
शहर में नहीं है दो व चार पहिया वाहन पार्किंग को जगह, लोगों ने किए कब्जे
दमोह. शहर में वाहनों के लिए पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा मुख्य बाजार में पार्किंग की समस्या है। दरअसल, दुकानदारों द्वारा पार्किंग स्थलों पर कब्जा कर लेने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ साल पहले नगरपालिका ने बाजार सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए थे और बोर्ड भी लगाए थे, लेकिन धीरे धीरे इन पार्किंग स्थलों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया और मौके से बोर्ड भी हटा दिए।
ऐसे में बाजार में आने वाले वाहन चालकों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। मजबूर होकर लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े कर रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह समस्या न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रही है। वहीं प्रशासन इस मामले में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। अवैध कब्जों के कारण पार्किंग की सुविधा समाप्त हो गई है और बाजार में आने वाले लोगों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में दो पहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग दोपहिया लेकर पहुंचते हैं।
वाहन चालक रमेश ठाकुर, करन पटेल, अनंत, राजेश आदि का कहना है कि पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पार्किंग स्थलों को पुन: चिन्हित करए वहां बोर्ड लगाए जाने चाहिए और अवैध कब्जों को हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Updated on:
13 Oct 2024 07:52 am
Published on:
13 Oct 2024 02:30 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
