18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर न्याय अधिनियम में जरूरी है यह जानकारी, आप भी जानिए

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रघुवंशी ने बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से दी जानकारी

2 min read
Google source verification
This information is important in the juvenile justice act, you also k

This information is important in the juvenile justice act, you also k

दमोह. किशोर न्याय अधिनियम बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत जिला न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएस रघुवंशी की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था। जिसमें विशेष न्यायाधीश आरएएस शर्मा, प्रधान मजिस्ट्रेट रीतिका पाठक मिश्रा एवं संदीप श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएस रघुवंशी ने उपस्थित प्रतिभागियों को बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष न्यायाधीश पाक्सो संदीप श्रीवास्तव ने लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, पाक्सो एक्ट के तहत समस्त प्रतिभागियों व बाल कल्याण अधिकारियों को बालकों के प्रति अपने व्यवहार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया।

प्रधान मजिस्ट्रेट रीतिका पाठक मिश्रा ने लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, पाक्सो एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम, बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। जिसमें सभी प्रतिभागियों उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। विशेष न्यायाधीश आरएस शर्मा ने लंैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, पाक्सो एक्ट के तहत प्रतिभागियों को उनके द्वारा किए जाने वाले प्रकरण दर्ज करने एवं प्रस्तुतिकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया ने विधिक सहायता के संबंध में उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी दी। जिसमें बाल कल्याण अधिकारियों से जिले में विधिक सहायता संबंधी सहायता बालकों पहुंचाई जा सके। बाल संरक्षण अधिकारी अनंतराम कुर्मी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत दत्तक ग्रहण एवं फॅास्टर केयर योजना संबंधी जानकारी दी। सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सुधीर विद्यार्थी ने बालकों के हित में किए जा ने वाले प्रयासों के संबंध में जानकारी दी।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मनीष खर, सामाजिक कार्यकर्ता दीपेन्द्र विश्वकर्मा, आंकडा विश्लेषक कुमुद कुरेरिया, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं समस्त समेकित बाल संरक्षण योजना के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ जिले के सभी पुलिस थानों से पहुंचे बाल कल्याण अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार बाल संरक्षण अधिकारी अनंतराम कुर्मी ने माना।