21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेली लोकशैली को बढ़ावा दे गया बुंदेली बरखा बहार उत्सव

तीन दिन एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुईं

2 min read
Google source verification
Three days plus one presentation

Three days plus one presentation

दमोह. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर जागेश्वरनाथ के समक्ष के पहली बार बांदकपुर महोत्सव के तहत बुंदेली बरखा बहार उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका रविवार को समापन हुआ।
रविवार को भजन व बुंदेली गीत की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों दी गईं। इसके बाद उमेश नामदेव व उनकी टीम ने बधाई नृत्य की प्रस्तुति से मंच की वाहवाही बटोरी। मानसी विश्वकर्मा जबलपुर द्वारा महिषासुर मर्दन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। दुलारे यादव के बरेदी नृत्य ने बांदकपुर में अपनी पैठ बनाई। नत्थू सिंह सागर जब अपने राई नृत्य की प्रस्तुति लेकर पहुंचे तो साथ की नर्तकियों ने बुंदेली कला शैली को परवान चढ़ाया। बुंदेली कर्मा नृत्य की प्रस्तुति विजय नायडू कटनी द्वारा की गई। लक्ष्मी ठाकुर व हनुमत सिंह हिंदुस्तानी ने बुंदेली गीत व जित्तू खरे बादल के बुंदेली भजन व गीत की प्रस्तुतियां दी गईं। मंच का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी राजीव अयाची ने किया, जिन्होंने नृत्यों व बुंदेली शैली की इस विधा से दर्शकों को भलिभांति परिचित कराया।
तीन दिवसीय बुंदेली लोककला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बुंदेली बरखा बहार महोत्सव में बुंदेली लोकनृत्य बुंदेली गायन व बुंदेली लोकशैली को बढ़ावा मिला है। इस आयोजन के माध्यम से न केवल बुंदेलखंड के कलाकारों को बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर प्राप्त हुआ है। बुंदेली बरखा बहार महोत्सव के मंच के माध्यम से बुंदेली संस्कृति का गौरव पूरे देश में बढ़ा है। साथ ही यह पहली बार हुआ है कि यह आयोजन उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा संचालित किया गया। जिसके निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर ने बांदकपुर वासियों को भरोसा दिलाया है कि अब यह बांदकपुर महोत्सव बुंदेली बरखा बहार उत्सव हर साल आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर कलेक्टर तरुण राठी, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह, विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह, जिपं अध्यक्ष शिवचरण पटेल, आलोक गोस्वामी सहित अन्य की मौजूदगी रही। इसके बाद सभी अतिथि जागेश्वरनाथ की आरती में शामिल हुए।