
पटौहा को नए स्टेशन कार्यालय भवन
दमोह/ घटेरा. कटनी बीना रेल सेक्शन में अप व डाउन रेल लाइन के बाद अब तीसरी रेल लाइन के बिछाए जाने का कार्य जारी है। भले इस कार्य को पूर्ण होने मे एक से दो वर्ष का समय लग जाए, लेकिन अन्य स्टेशनों पर भी तीसरी रेल लाइन के विस्तार के बाद स्टेशनों पर अनेक सुविधाएं बढऩे से यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। वहीं दूसरी ओर स्टेशनों के कार्यालयों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा, जिससे स्टेशन नए आकर्षक रूप मे नजर आने लगेगें। जानकारी के अनुसार बीना से लिधौरा तक और कटनी से गोला पट्टी स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन को बिछाने के लिए अप रूट की रेल लाइन के बाजू से जगहों का लेबल को तैयार किया जा रहा।
बताया गया है कि तीसरी रेल लाइन का विस्तार करने के लिए दो बड़ी कम्पनियो के द्वारा कटनी से गोला पट्टी तक पुल व पुलियो का निर्माण कराया जा रहा है । वहीं तीसरी लाइन के साथ जहां ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी तो वहीं लाइन क्लीयर नहीं होने से ट्रेनों के घंटों खड़े होने की समस्या से निजात मिल जाएगा। बताया गया है कि तीसरी रेल लाइन विस्तार के साथ कटनी दमोह रेल सेक्सन के रेलवे स्टेशन पटौहा को नए स्टेशन कार्यालय भवन का उद्घाटन होगा साथ ही इस नए भवन से अब ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पटौहा स्टेशन पहला स्टेशन होगा जिसे तीसरी रेल लाइन डाले जाने सबसे पहले स्टेशन भवन की सौगात मिली है।
वर्तमान में देखा जाए तो बकलेटा, घटेरा, करैया भदौली, असलाना ऐसे कई रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने के लिए जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करना मजबूरी बनी हुई है। जिससे हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है। पूर्व रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान कुछ हादसे भी सामने आ चुके हैं। लेकिन अब तीसरी लाइन कार्य के दौरान छोटी स्टेशनों पर भी फुट ब्रिज के निर्माण होना है जिससे यह समस्या भी हल हो जाएगी।
Published on:
15 Jan 2020 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
