1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदुआ में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे मजदूरों के लिए काल बना ट्रक, दो की मौत

दमोह जिले के नोहटा में जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर हाइवे के हरदुआ बस स्टैंड के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग किशोर शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर से दमोह की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित […]

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

May 06, 2025

ट्रॉली में बैठे मजदूरों के लिए काल बना ट्रक

ट्रॉली में बैठे मजदूरों के लिए काल बना ट्रक

दमोह जिले के नोहटा में जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर हाइवे के हरदुआ बस स्टैंड के पास सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग किशोर शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर से दमोह की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारते हुए खेत में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर में सवार रोशन चक्रवर्ती और धीरेंद्र चक्रवर्ती 15 की मौके पर ही मौत हो गई।

जबलपुर किया रेफर

वहीं, हादसे में दो अन्य मजदूर राजेश उर्फ रामू रैकवार और धर्मेंद्र रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव में मातम, परिजनों का बुरा हाल

हादसे के बाद रोशन और धीरेंद्र चक्रवर्ती के घरों में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। धीरेंद्र चक्रवर्ती के चाचा धनीराम ने बताया कि धीरेंद्र अपने घर का इकलौता चिराग था, जो नाबालिग होने के बाद भी अपने परिवार के लिए भरण पोषण करने ट्रैक्टर चलाता था। कुछ समय पहले ही धीरेंद्र के पिता की सर्पदंश की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद धीरेंद्र और मां व दो बहने ननिहाल में रहने लगे थे।

हादसे के बाद चक्का जाम

दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने हरदुआ बस स्टैंड के पास सड़क पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन हुआ और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जब तक प्रदर्शन चला, तब तक दोनों ओर का यातायात ठप रहा। इधर, मामले की सूचना मिलने पर नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। हालांकि प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने ट्रक चालक को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया है। वहीं ट्रक को मौके से पुलिस थाना परिसर लाकर खड़ा करा दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।