
दमोह, लोगों को समझाते हुए पुलिस
दमोह. बुधवार की रात करीब 10:30 कोतवाली चौराहे पर दो समुदाय आमने सामने आ गए और दो पक्षों में उपजे विवाद की वजह से लॉ इन ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो गई थी। दरअसल दोनो पक्षों के बीच मामले ने एकाएक ही तूल पकड़ लिया था और पुलिस को अपना सामान्य बल की ताकत झोंकनी पड़ी।इधर करीब आधे घंटे तक माहौल बिगड़ा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के स्टेशन चौराहे के समीप कुछ लोगो के बीच हाथापाई हुई थी। इसी बीच खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंची और वह मौके पर पहुंच गए। किसी तरह मामला स्टेशन चौराहे से शांत हुआ, तो दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लोगों की भीड़ बढ़ गई। शुरुआत में मामले को हल्का समझ पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली गेट के बाहर कर दिया। लेकिन जैसे ही दोनों पक्ष बाहर आए, तो दोनों ओर से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई इसके बाद पुलिस ने माहौल को समझते हुए कोतवाली से बाहर आकर दोनों पक्षों को चौराहे से खदेड़ दिया। एक पक्ष टॉकीज चौराहे की ओर खदेड़ा गया और दूसरा पक्ष भाजपा कार्यालय के सामने तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी स्थिति विवाद की बनी रही। खबर लगते ही एसडीएम गगन बिसेन और एएसपी शिव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से बात की। पदाधिकारी पवन रजक ने एसपी शिवकुमार और एसडीएम से बात कर उन्हें पूरा मामला बताया। अधिकारियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है। खबर लिखे जाने तक एक पक्ष के लोग कोतवाली में मौजूद रहे और नारेबाजी के दूर तक आवाजे गूंजती रहीं, साथ ही स्टेशन चौराहे पर हुई घटना को लेकर भी कार्रवाई की जा रही थी। इधर किसी तरह का सांप्रदायिक सद्भावना न बिगड़े इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल कोतवाली चौराहे पर तैनात हो गया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
Published on:
20 Apr 2023 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
