
Two dead and one dead in bike collision
दमोह/हिंडोरिया. जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत एक बाइक हाथ ठेला से टकरा गई। जिससे दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो को चोटें आने पर हिंडोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि उदयपुरा गढ़ाकोटा जिला सागर निवासी रोहित पिता कमलापत पटैल (१७), भूपेंद्र पटैल पिता रवली पटैल (२५) तथा पार्वती पति भूपेंद्र (२५) एक बाइक पर सवार होकर रोंड़ा पटना गांव जा रहे थे। इसी बीच अचानक हिंडोरिया में ताज की पुलिया के पास से जा रहे एक हाथठेला से बाइक जा टकराई। जिससे बाइक यादव के खेत के पास जाकर गिरी। बाइक सवार तीनों को गंभीर चोटें आने पर तुरंत ही हिंडोरिया थाना ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने भूपेंद्र पटैल को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौकेे पर पहुंचे हिंडोरिया थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घायलों को तुरंत ही मौके से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन एक यात्री को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। अन्य दो का इलाज जारी है। बाइक व हाथठेला की टक्कर हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
09 Mar 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
