7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ ठेला में बाइक टकराई एक की मौत दो गंभीर

बाइक से सवार एक की मौत दो गंभीर

less than 1 minute read
Google source verification
 Two dead and one dead in bike collision

Two dead and one dead in bike collision

दमोह/हिंडोरिया. जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत एक बाइक हाथ ठेला से टकरा गई। जिससे दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो को चोटें आने पर हिंडोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि उदयपुरा गढ़ाकोटा जिला सागर निवासी रोहित पिता कमलापत पटैल (१७), भूपेंद्र पटैल पिता रवली पटैल (२५) तथा पार्वती पति भूपेंद्र (२५) एक बाइक पर सवार होकर रोंड़ा पटना गांव जा रहे थे। इसी बीच अचानक हिंडोरिया में ताज की पुलिया के पास से जा रहे एक हाथठेला से बाइक जा टकराई। जिससे बाइक यादव के खेत के पास जाकर गिरी। बाइक सवार तीनों को गंभीर चोटें आने पर तुरंत ही हिंडोरिया थाना ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने भूपेंद्र पटैल को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौकेे पर पहुंचे हिंडोरिया थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घायलों को तुरंत ही मौके से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन एक यात्री को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। अन्य दो का इलाज जारी है। बाइक व हाथठेला की टक्कर हुई है। मामले की जांच की जा रही है।