
पथरिया. रेलवे स्टेशन पथरिया में निर्माणाधीन क्वार्टरों को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। शासन भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करती हों, लेकिन पथरिया रेलमंडल में वास्तविकता इसके उलट नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर 2023 में शुरू हुए क्वार्टर निर्माण कार्य को लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्य अधूरा है। हाल ही में इस निर्माण को दोबारा शुरू किया गया है, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री विशेष रूप से मिट्टी युक्त काली रेत का उपयोग किए जाने की जानकारी सामने आई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
निर्माण कार्य से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि निर्माण कार्यों में प्रतिबंधित लोकल काली रेत को महानदी की रेत से ढंका जा रहा है। इतना ही नहीं, एक पिलर में तो लोहे के सरिया का जाल डाला गया है, लेकिन दो अन्य गड्ढों में बिना किसी जाल के ही निर्माण किया जा रहा है।
कर्मचारी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
वीडियो में एक कर्मचारी का बयान भी सामने आया है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि कई कालम बिना लोहे का उपयोग किए बनाए जा रहे हैं और जब यह काम किया जाता है, तो कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं होता। कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है।
बहरहाल, स्थानीय नागरिकों और रेलवे कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इसी तरह लापरवाही और भ्रष्टाचार के साथ निर्माण कार्य होता रहा, तो भविष्य में ये क्वार्टर जानलेवा साबित हो सकते हैं।
वर्जनमैंने ठेकेदार को मना किया था कि जब तक मैं जांच न कर लूं, तब तक कोई काम न किया जाए। मैं आकर स्वयं स्थिति देखूंगा।शैलेन्द्र सिंह, रेलवे इंजीनियर
Published on:
25 Jun 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
