7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नहीं थमे शहर में अपराध तो एसपी ने खुद सम्हाली शहर की कमान

पुलिस ने चौराहों पर पहुंचकर की वाहनों की सघन चैकिंग

less than 1 minute read
Google source verification
 When the crime in the city did not stop, the SP himself commanded the city of Samhali

When the crime in the city did not stop, the SP himself commanded the city of Samhali

दमोह. जिले के विभिन्न थानांतर्गत पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग करने के साथ शहर में भी करीब आधा दर्जन चौराहों पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वाहनों की सघन चैकिंग की। मार्गों से निकलने वाले वाहनों के नंबर बगैरह चैक करते हुए वाहन चालकों की एंट्री की गई। इस दौरान यातायात स्टॉफ भी वाहनों की चैकिंग करता रहा। एसपी हेमंत चौहान ने भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सघन निरीक्षण किया। एएसपी विवेक कुमार लाल ने भी स्टॉफ के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर पहुंचकर एकत्रित होने वाली भीड़ को अलग करते हुए मार्गों पर वाहनों को हटवाया।
बसस्टैंड पर चाकू चलने की घटना के बाद एसपी स्वयं मौकेे पर पहुंचे जिन्होंने घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मौके पर ही सभी को कड़े निर्देश दिए कि सभी पुलिस जवान शाम छह बजे के बाद शहर में भ्रमण करेंगे।
खास बात यह है कि शहर में चाकू बाजी सहित अन्य घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। लोगों का कहना है कि कोतवाली पुलिस अपराध को कम करने में सक्षम नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि शहरी क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि एसपी को स्वयं ही शहर की कमान सम्हालने के लिए शहर में खुद पैदल मार्च करना पड़ा। हालांकि उन्होंने सभी को दो टूक चेतावनी दी है कि पूरा स्टॉफ शाम छह बजे के बाद से सड़कों पर दिखाई देना चाहिए। यदि पुलिस की उपस्थिति जनता के बीच रहेगी तो अपराधियों में वैसे ही खौफ रहेगा। उन्होंने जिले भर की पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं।