
CM helpline: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगदरी में एक परिवार को पुलिस के विरुद्ध एसपी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने घर पहुंचे और मना करने पर दो युवकों व एक महिला से मारपीट की। जब एक सदस्य ने वीडियो बनाया, तो उसे भी पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया।
बता दें कि करीब एक महीने पहले पुट्टी चक्रवर्ती और शांति पति ओमप्रकाश विश्वकर्मा के बीच विवाद हो गया था। इस झगड़े में शांति के सिर पर हमला किया गया था। सुदामा और कृष्णा गुठलू को भी चोटें आई थीं। इसके बाद पीड़ितों ने तेंदूखेड़ा थाना में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन में भी मामला दर्ज कराया। आरोप है कि इसी शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मी पीड़ितों के घर पहुंचे और दबाव बनाया। जब परिवार ने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के बाल खींचे, जिससे उसके सिर पर चोट आ गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
Updated on:
21 Mar 2025 02:20 pm
Published on:
21 Mar 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
