
Youth attacked with knife at wedding ceremony, Jabalpur referred
दमोह. कोतवाली थानांतर्गत जटाशंकर क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर चोटें आने के बाद तुरंत ही जिला अस्पताल से जबलपुर मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। शहर के बजरिया वार्ड नंबर चार बड़ापुरा क्षेत्र में रानीपुरा निवासी भूपेंद्र पिता नाथूराम अहिरवार (२५) ने बताया कि वह गुरुवार रात करीब ११ बजे अपने मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने जटाशंकर क्षेत्र गया था। जहां पर डांस करने के बाद वह खाना खाने लगा। इसी बीच अमन सेन व संदीप उर्फ संजू रोहित आए जिन्होंने पहले धक्का दिया और फिर उस पर चाकू से वारकर गंभीर चोटें पहुंचाईं। युवक को पसली में गंभीर चोटें आने के बाद उसे जिला अस्पताल से मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के बाद से लेकर अस्पताल में युवक को काफी देर तक इलाज चलता रहा। लेकिन कोतवाली पुलिस ने युवक के मरणासन बयान दर्ज नहीं कराए। न ही रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त रहा। हालांकि पुलिस ने जबलपुर में बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही है।
Published on:
13 Mar 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
