6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! जब खेतों में घुस आए एक साथ 15 मगरमच्छों ने किया हमला, इलाके में मचा हड़कंप

15 Crocodiles found near Indravati River: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी के किनारे मगरमच्छ के 15 बच्चे एक साथ मिले। नदी किनारे एक साथ मगरमच्छ के 15 बच्चों को देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
crocodile_in_dantewada.jpg

OMG! जब खेतों में घुस आए एक साथ 15 मगरमच्छों ने किया हमला, इलाके में मचा हड़कंप

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी के किनारे मगरमच्छ के 15 बच्चे एक साथ मिले। नदी किनारे एक साथ मगरमच्छ के 15 बच्चों को देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, इन मगरमच्छ के बच्चों को मुचनार गांव में देखा गया। ये मगरमच्छ के बच्चे खेतों तक पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: सांप ने डसा तो गुस्से में युवक ने लिया बदला, दांत से करैत का सिर काटकर किया अलग और खा गया

मगरमच्छ के 15 बच्चे एक साथ मिलने से लोगों में कौतूहल बना हुआ है। नदी तट पर स्थित मुचनार गांव में खेतों तक पहुंच गए। गांव के किसानों ने खेतों में मगरमच्छों को देख इसकी जानकारी वन विभाग को दी। मगरमच्छों के पाए जाने की खबर मिलते ही गीदम से वन कर्मी पहुंचे और मगरमच्छ के सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ लिए और इंद्रावती नदी में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई महिला लेकिन भालुओं ने खींचकर नीचे उतारा और मार डाला

इस इलाके में मगरमच्छों का मिलना सामान्य बात है। इलाके में हर्राकोडेर, बारसूर, मुचनार, छिंदनार, मुस्तलनार, कोशलनार घाट तक कुछ जगह मगरमच्छों की शरण स्थली के तौर पर चिन्हित हो चुके हैं। जहां इक्का-दुक्का वयस्क मगरमच्छ नदी के किनारे अलग-अलग घाट पर देखे जाते रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पहली बार मगरमच्छों के बच्चे देखे गए, जिनकी उम्र लगभग एक से 2 सप्ताह होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग