
मंदिर की दानपेटियों से निकले 17 लाख प्रतीकात्मक तस्वीर
Danteshwari Temple: शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर(Shaktipeeth Danteshwari Temple) की दान पेटियां सोमवार को खोलकर राशि की गणना की गई, तो उसमें एक भक्त की ऐसी चिट्ठी मिली, जिसने अपनी मन्नत पूरी होने पर पहली सैलरी की पूरी राशि 20 हजार रूपए देवी को समर्पित कर दी थी।
इसी तरह देवी (Shaktipeeth Danteshwari Temple)से अपनी मनोकामनाओं को लेकर और कृतज्ञता के भाव से लिखी गई चिट्ठियां भी काफी संख्या में मिलीं। किसी ने व्यक्तिगत तो किसी ने पूरे देश व समाज के कल्याण की कामना इन चिट्ठियों में की थी। खास बात यह रही कि इस बार दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं द्वारा तेलुगु, तमिल व अंग्रेजी में लिखी गई चिट्ठियां भी मिलीं। इसके अलावा दानदाताओं द्वारा चढ़ाए गए जेवरात भी मिले।
17 लाख रूपए मिली राशि
दानपेटियों से निकाली गई नगदी की गणना में कुल 17 लाख 14 हजार 712 रूपए की राशि मिली। दान राशि को टेंपल कमेटी के खाते में जमा करवा दी गई। सोमवार की सुबह टेंपल कमेटी व्यवस्थापक व तहसीलदार यशोदा केतारप की मौजूदगी में इन दान पेटियों को खाेला गया। टेंपल कमेटी के नियंत्रण वाले मंदिरों (Shaktipeeth Danteshwari Temple)से सीलबंद दानपेटियों को खाेलकर मुख्य मंदिर में लाया गया। गणना में सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ जिया, सलिंद्र नाथ जिया, सेवादार व टेंपल कमेटी से जुड़े लोग मौजूद थे।
कोविड काल के बाद बड़ी राशि
कोविड काल में करीब ढाई साल तक शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर (Shaktipeeth Danteshwari Temple) में दर्शनार्थियों की संख्या और दान राशि प्रभावित हुई थी। इस बार कोविड काल के ग्रहण से उबरने का नतीजा दानपेटियों से मिली राशि में हुई बढ़ोत्तरी से नजर आया।
Published on:
31 Jan 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
