
दंतेवाड़ा. उज्ज्वला दिवस महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए। जिले में 738 महिलाओं को धुएं से निजात मिल गर्ई। जिले के ग्राम पंचायतों में उत्साह के साथ उज्ज्वला पंचायत दिवस मनाया गया। जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान उन महिलाओं से डेमो करवाया गया जो पहले इस योजना का लाभ ले चुकी है।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को चाय बनाकर पिलाई
हितग्राहियों ने एलपीजी गैस में चाय बनाकर डेमो प्रदर्शन किया और गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को चाय बनाकर पिलाई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी तो मौजूद थे ही, उनके साथ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कुआकोंडा में भी हुआ वितरण
कुआकोंडा ब्लॉक के समेली में जिला पंचायत सदस्य नन्दलाल मुड़ामी ने 89 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। दंतेवाड़ा ब्लॉक के पोन्दुम में जिला पंचायत सदस्य मुन्ना राम मरकाम ने 115 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र हितग्राहियों से केवायसी फार्म भरवाया गया। इसके साथ ही राशन कार्ड से वंचित निर्धन परिवारों को राशन कार्ड प्रदान करने के लिए उनसे आवेदन पत्र भी लिए गए।
विधायक देवती कर्मा ने बांटे गैस कनेक्शन
बड़ेकमेली में आयोजित उज्ज्वला दिवस पर विधायक देवती कर्मा ने 138 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया। बालपेठ में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग ने 181 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर उन्हें एलपीजी गैस के सुरक्षित और नियमित उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बनाई चाय
बालपेट में जिल पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग ने उपस्थित लोगों को एलपीजी गैस में चाय बनाकर पिलाई। उन्होंने हितग्रहियों को सुरक्षित उपयोग करने के गुर सिखाए। इसी तरह गीदम ब्लॉक के हिरानार और घोटपाल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना व जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामी ने 225 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे।
Published on:
24 Apr 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
