27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाने हाई अलर्ट पर

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव को देखते हुए दंतेवाड़ा में पुलिस अलर्ट पर है ।

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाने हाई अलर्ट पर

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाने हाई अलर्ट पर

किरन्दुल. CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव को देखते हुए दंतेवाड़ा में पुलिस अलर्ट पर है । पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन पर जगह जगह पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग कर रहे है। ताकि शांति पूर्ण विधानसभा चुनाव कराया जा सके। प्रत्याशियों को अवगत करा दिया गया है कि वो कही भी मीङ्क्षटग लेने जनता के बीच जाते है तो 24 घंटे पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी। ताकि उनकी सुरक्षा में आरोपी लगाई जा सके।

चुनाव के बहिष्कार करने का फरमान जारी
किरंदुल से लगे क्षेत्र हिरोली, गुमियापाल, कुटरेम,टिकनपाल चोलनार पुरेंगेल लावा गंफुर आलनार ये सभी गांव कभी माओवादियों की मङ्क्षलगर एरिया कमेटी के अधिनस्त काम करते थे अब यहां पूरा क्षेत्र बैलाडीला पहाडिय़ों के तराई में एक्टिव माओवादियों की पश्चिमी बस्तर डिवीजन कमेटी को सौप दिया गया है। हालांकि हमेसा की तरहा नक्सलियों द्वारा चुनाव के बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

बॉर्डर में पैनी नजर

विधानसभा चुनाव को देखते हुए किरंदुल से पालनार जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा एमसीपी लगा कर सभी वाहनों की तलासी ली जा रही है । मोटर वकील एक्ट के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है ।अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। असामाजिक तत्वों की धड़ पकड़ भी की जा रही है। थाना प्रभारी प्रहलाद साहू खुद मोर्चा पर डेट हुए है वही नगर में गस्त बड़ा दी गई है।