
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में जनजातीय बहनों-भाइयों से संवाद किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गौर सींग मुकुट और बस्तर पंडुम का प्रतीक चिह्न भेंट कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन।

शाह ने कहा, आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। मैं अभी-अभी माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूँ कि अगली चैत्र नवरात्रि से पहले संपूर्ण छत्तीसगढ़ से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो जाए।

जब आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल चुका है, तब महाराजा प्रवीण रंजन देव जी की आत्मा जहाँ पर भी होगी जरूर वहाँ से बस्तर के वासियों को अपना आशीर्वाद दे रही होगी। आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराजा प्रवीण रंजन देव जी की लोकप्रिय कांग्रेस से सहन नहीं हुई शाजिस के तहत उनकी हत्या करवा दी।