
किराए के मकान में आंगनबाड़ी, दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
दंतेवाड़ा। CG News : जिले मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत समलूर, कबाड़ी पारा में किराए के मकान पर आंगनबाड़ी चल रही हे। विगत कई वर्षों से यह इसी भवन में संचालित हो रही है। शासन- प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओं के लिए हर पारा मोहल्ला में पक्का आंगनबाड़ी केन्द्र बनवाया गया है।
यह भी पढ़ें : ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की हुई मौत
यहां पर स्थिति विपरीत है आंगनवाड़ी सहायिका विनती ठाकुर ने बताया कि 3-4 वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु कालम खड़ा करवा कर छोड़ दिया गया है जो आज तक नहीं बना है। इस किराए के भगवान में हम पिछले 5-6 वर्षों से संचालित कर रहे हैं इससे पूर्व एक स्कूल भवन में या आंगनबाड़ी का कार्य संचालित हो रहा था।
आंगनवाड़ी में आसपास ग्रामीण मोहल्ले के बच्चे यहां लगभग 23 बच्चों की नाम दर्ज हैं बच्चों के साथ में आई एक ग्रामीण महिला ने बताया कि बताया कि एक ही कमरे में संचालित होने के कारण बच्चों एवं महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां पर ना ही बच्चों को खेलने लायक जगह है और ना ही व्यवस्थाओं के नाम से कुछ दिया जाता है।
Published on:
21 Oct 2023 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
