
घरवालों की बात से नाराज युवक ने गुस्से में अपनी गाड़ी में लगा दी आग, कॉलोनी में मच गई अफरा-तफरी
CG Dantewada News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक युवक ने मामूली बात में अपनी कार को ही आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ रहा था, इतने में उसे इतना गुस्सा आया कि घर के बाहर खड़ी स्कॉपियो में आग लगा दी। युवक की इस हरकत से परिजन सकते में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बचेली गांव के आरई इस कालोनी का यह पूरा मामला है। देर रात टंडन परिवार में किसी बात को लेकर विवाद गहरा गया। जिसके बाद युवक ने कार में आग लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया। युवक के इस हरकत से इलाके में खलबली मच गई।(Dantewada News) वहीं लोग कुछ कर पाते इससे पहले भीषण आग की लपटों से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
लोगों को कहना है कि आग की लपटे इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों तक पहुंच गई। वहीं फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। (CG Breaking news) वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
Published on:
20 May 2023 05:59 pm

बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
