12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बस्तर की खनिज संपदा को बेचने आतुर हो रही BJP, PCC दीपक बैज ने साय सरकार पर साधा निशाना

CG News: कांग्रेस शासन काल में जिले के दस हजार से भी अधिक आदिवासियों ने आंदोलन कर नंदराज पहाड़ को बिकने से बचाया था। केंद्र सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता नहीं दी।

2 min read
Google source verification
CG News: बस्तर की खनिज संपदा को बेचने आतुर हो रही BJP, PCC दीपक बैज ने साय सरकार पर साधा निशाना

CG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते वर्तमान भाजपा सरकार के वादाखिलाफ़ी पर जमकर बरसे। प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ ने कहा कि वर्तमान की साय सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, जिस तरह से जनता से वादा करके सत्ता में भाजपा आई है जनता को अब अहसास हो गया है कि चूक हो गई।

CG News: भाजपा का यह खेल बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस

आने वाले समय में इस सरकार को सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार बस्तर की खनिज संपदा को निजी उद्योगपतियों को बेचने आतुर है। एनएमडीसी बेहतर काम कर रही है। यह सरकारी उपक्रम भी है। इसके आड़ में निजी उद्योगपतियों को खनिज संपदा बेचने का भाजपा का यह खेल कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्सलर और रूंगटा को यह खदान बेचने की तैयारी कर ली है।

इस बात को लेकर हमारी शंका भी थी और यह सही निकली। इस हेतु संविधान बचाओ यात्रा भी कांग्रेस पार्टी हर जिले में निकालेगी। प्रेसवार्ता के दौरान दंतेवाड़ा देवती कर्मा, अवधेश गौतम, छविंद्र कर्मा, मलकितसिंह गैदू, विमल सुराना मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: CG News: इंद्रावती संकट जब तक खत्म नहीं होता, तब तक कांग्रेस जारी रखेगी संघर्ष, पत्रवार्ता में बोले जिलाध्यक्ष

न्याय की मांग

CG News: इंद्रावती नदी सूख चुकी है चित्रकोट जगदलपुर लगभग 40 किलोमीटर के लोगों को यह पानी मिलना चाहिए। कांग्रेस के दवाब के कारण इंद्रावती को बचाया जा सका यह सभी जानते हैं। कांग्रेस शासन काल में जिले के दस हजार से भी अधिक आदिवासियों ने आंदोलन कर नंदराज पहाड़ को बिकने से बचाया था। केंद्र सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता नहीं दी।

एनआईए ने भी पारदर्शिता से काम नहीं किया। इस घटना को दबाने की कोशिश हुई। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विषय में प्रश्न का जवाब देते बैज ने कहा कि वर्तमान में नकली शराब पूरे राज्य में बेची जा रही है पूरा माफिया राज चल रहा है। चूंकि लखमा का मामला न्यायालय में चल रहा है और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हमें न्याय जरूर मिलेगा।