CG News: भानुप्रतापपुर जिले के ग्राम खोरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले के ग्राम खोरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 4 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम गंगाधर वाहिले, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। यह घटना शुक्रवार की है, जबकि इससे एक दिन पहले, गुरुवार को घोठा ग्राम पंचायत के मोहगांव प्राथमिक स्कूल में कक्षा के अंदर एक जहरीला सांप निकल आया था। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर शिक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सावधानी से सांप को बाहर निकाला।