20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : दांतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Amit Shah Chhattisgarh Tour : माता दंतेश्वरी की पावन धरा दन्तेवाड़ा से भाजपा के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होगी।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : दांतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

CG Election 2023 : दांतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

दन्तेवाड़ा. माता दंतेश्वरी की पावन धरा दन्तेवाड़ा से भाजपा के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होगी। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा खेमे में काफी उत्साह का माहौल है। इसे सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री केदार कश्यप व महेश गागड़ा कई दिनों से अथक परिश्रम में जुटे हुए हैं। हाइस्कूल मैदान में आयोजित होने वाली सभा स्थल का उनके द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा था। केन्द्रीय मंत्री के प्रवास को लेकर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में ’नज़र आ रही है।

यह भी पढें : शादीशुदा महिला से अवैध संबंध... पिता, भाई और पति ने प्रेमी की हत्या कर लिया बदला, वारदात से फैली सनसनी

मांई जी के आशीर्वाद बाद होगी शुरुआत

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन पुलिस लाइन कारली स्थित हेलीपेड ग्राउंड में होगा। इसके बाद वे बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे फिर हाइस्कूल मैदान ’ सभा स्थल में ’उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करेंगे। संबोधन उपरांत भाजपा’ के परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। 16 दिनों तक चलने वाली इस रथ यात्रा का समापन 28 को बिलासपुर में होगा ।

यह भी पढें : सरकारीकर्मी ने की दूसरी शादी, महिला आयोग ने नियुक्त किया काउंसलर, लिया ये फैसला

मार्ग डायवर्शन

केंद्रीय मंत्री के प्रवास को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बैलाडीला व जगदलपुर से आने वाले वाहनों के मार्गों को डायवर्ट किया गया है। चितालंका स्थित बायपास से ’भारी वाहनों को आवाजाही की सुविधा होगी। बस स्टैण्ड चौक से आवरांभाटा तक इनके प्रवास के एक घंटे तक पूर्व प्रतिबंधित कर दिया जाये

यह भी पढें : शहर की सड़कों से कैसे हटेंगे ठेले व खोमचे? नगर निगम ने एक भी वेंडर जोन नहीं बनाया

बस्तर से लेकर सरगुजा तक परिवर्तन की आवाज बुलंद होगी : नबीन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने परिवर्तन यात्रा शुभारंभ सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से ही भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो रही है। यह परिवर्तन की आवाज रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ तक जाएगी।

यह भी पढें : कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर युवक से 12.65 लाख की ठगी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार

जिस प्रकार भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में वादाखिलाफी की है, जिस प्रकार से प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है, भ्रष्टाचार चरम पर है उससे पूरी तरह से सरकार के खिलाफ आक्रोश जनता में है। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नबीन ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का शंखनाद केंद्रीय गृह अमित शाह माँ दंतेश्वरी की पवित्र भूमि से करेंगे। माता दंतेश्वरी का हमें जो आशीर्वाद मिलेगा, निश्चित ही बस्तर से लेकर कर सरगुजा तक परिवर्तन की यह आवाज बुलंद होगी और परिवर्तन के रूप में 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल छत्तीसगढ़ में खिलेगा।

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP , Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh assembly elections 2023