30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : दुख की विकट घड़ी में निभाया कर्तव्य, पिता व 2 बेटे के अंतिम संस्कार से पहले किया मतदान

CG Election 2023 : दुख की विकट घड़ी भी दो परिवारों को लोकतंत्र के इस महान पर्व में शामिल होने से नहीं रोक पाए।

2 min read
Google source verification
 पिता व 2 बेटे के अंतिम संस्कार से पहले किया मतदान

पिता व 2 बेटे के अंतिम संस्कार से पहले किया मतदान

दन्तेवाड़ा। cg election 2023 : दुख की विकट घड़ी भी दो परिवारों को लोकतंत्र के इस महान पर्व में शामिल होने से नहीं रोक पाए और इन परिवारों ने विषम पारिवारिक दुखद क्षण में भी एक नागरिक और एक आदर्श मतदाता होने का सराहनीय दायित्व निभाया दरअसल 4 नवंबर को जिला अस्पताल में एक मां ने दो बच्चे को जन्म दिया। जिसमें एक बच्चे की मृत्यु जन्मोपरांत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : CG News: जिला प्रशासन का अल्टीमेटम भी बेअसर, स्कूल जतन योजना का काम अधूरा

इसके बाद एक बच्चे की स्थिति को देखते हुए जगदलपुर रेफर किया गया। बच्चा जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था इसी विकट परिस्थिति में फंसकर भी लोकतंत्र के इस महापर्व में दोनों पति-पत्नी भगवत प्रसाद- टुकेश्वरी सलामे मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए और मतदान केंद्र 98 दंतेवाड़ा-2 में अपना मत का प्रयोग किया और वापस लौटकर अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया। वहीं एक और परिवार ने मतदान दिवस के दिन दुखद घडिय़ों में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें : Diwali 2023: धनतेरस पर हर सेक्टर गुलजार, रात तक की खरीदारी, 1250 करोड़ का बरसा धन

इस क्रम में जिले के मोहम्मद सोहेल खान एवं मोहम्मद सरफराज खान के परिवार में पिता आई. ए. खान का देहांत जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में 4 नवंबर को हो गया था एवं 5 नवंबर को अंतिम संस्कार करने के बाद भी 7 नवंबर को मतदान करने आये। उपरोक्त दोनों परिवारों के परिजनों का धैर्य और मानसिक संबल वास्तव में प्रेरणादायक और अभूतपूर्व है, और इससे अन्य मतदाताओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इन दो परिवारों ने कठोर मानसिक आघात के पश्चात भी अपना नागरिक कर्तव्यों का पालन करना नहीं भूला और पहले अपना वोट डाला जिसके कारण चुनाव आयोग ने उसकी विशेष तौर पर सराहना करते हुए द्मद्मआभार पत्रद्मद्म प्रदान कर आभार व्यक्त किया है।