21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News : पुलिस के हाथ लगे 20 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति, इन वारदातों में थे शामिल

CG Naxal News : दंतेवाड़ा में 20 लाख के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Naxal News : पुलिस के हाथ लगे 20 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति, इन वारदातों में थे शामिल

CG Naxal News : पुलिस के हाथ लगे 20 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति, इन वारदातों में थे शामिल

CG Naxal News : पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 के मिलिट्री कंपनी एवं पीएलजीए मिलिट्री प्लाटून नम्बर 31 में सक्रिय नक्सली दम्पति छोटू मण्डावी व लखमे कुंजाम, कोसा व आयते मिडियामी ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर शासन ने 20 लाख रूपये इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़े : ईको टूरिज्म का हब बन सकती है फूलों वाली घाटी ' केशकाल '... अब तक 40 हजार लोगों ने किया भ्रमण

CG Naxal News : आत्मसमर्पित दंपत्ति छह साल से ज्यादा समय से सक्रिय हैं।पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 के मिलिट्री कंपनी का आत्मसमर्पित नक्सली एर्रापल्ली, मिनपा, (naxal terror) गलगम एवं एलमागुण्डा सहित बड़ी नक्सल घटनाओं में सम्मिलित रहे हैं। पीएलजीए मिलिट्री प्लाटून नम्बर 31 का आत्मसमर्पित नक्सली कोसा उर्फ मासा माड़वी ग्राम रानीबोदली, नुकनपाल, टहकावाड़ा, इंजरम, (cg naxal news) किरन्दुल एवं मैलावाड़ा सहित दर्जन भर बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी।

यह भी पढ़े : NH-30 में हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

हिंसा से तंग आकर किया समर्पण

CG Naxal News : माओवादी दम्पतियों को आत्मसमर्पण कराने में जिला पुलिस बल दन्तेवाड़ा एवं 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा । (cg naxal terror) शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर ऐसा किया है।