
CG News: सुकमा जिले के कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर स्थित नुलकातोंग में पुलिस ने नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत यह कैप बनाया गया है, जिसका उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। इस कैंप के जरिए कोंटा से गोलापल्ली और किस्टाराम के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे सफर की दूरी आधे से घटकर 40 किमी रह जाएगी।
नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना से क्षेत्र में सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पीडीएस दुकानें, शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाएं तेजी से पहुंच सकेंगी। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 31 मार्च 2025 को यह सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया, जिससे नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती मिलेगी और अंतरराज्यीय नक्सली गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा।
CG News: 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत वर्ष 2024 से अब तक सुकमा जिले में कुल 13 सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, मुकराजकोंडा, दुलेड़, पुलनपाड़, लखापाल, तुमालपाड़, रायगुड़े, गोलकोंडा, गोमगुड़ा, मेटागुड़ेम, उसकावाया और अब नुलकातोंग शामिल हैं।
Published on:
04 Apr 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
