16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सलगढ़ में एनकाउंटर से दहशत, 15 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ

CG News: दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। यह लोन वर्राटू अभियान के तहत हुआ। इससे पहले नारायणपुर में 6 महिला नक्सलियों ने भी सरेंडर किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: नक्सलगढ़ में एनकाउंटर से दहशत, 15 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ

CG News: दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू' अभियान को शनिवार को एक और बड़ी सफलता मिली, जब 15 नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पितों में विभिन्न स्तरों पर सक्रिय नक्सली शामिल है। वहीं इससे पहले नारायणपुर में 6 महिला नक्सलियों ने भी सरेंडर किया था। सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की मुहिम भी चला रहे हैं।

CG News: भटके हुए नक्सली कर रहे सरेंडर

शासन की ’पुनर्वास नीति’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ लगातार भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुयधारा में जोड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं। सुरक्षाबलों द्वारा गांव-गांव संपर्क और संवाद कर आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके प्रभाव में शीर्ष नक्सली सहित कई भटके हुए नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: दंतेवाड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई! व्यवसायी पर हमला करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

CG News: आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली में 9 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, 1 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 2 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया एवं डॉक्टर टीम के सदस्य व 3 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम के सदस्य शामिल है। यह सभी शनिवार को डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में सड़क काटने, नक्सली बैनर व पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे।

अब तक 927 का आत्मसमर्पण

'लोन वर्राटू' अभियान के तहत अब तक 221 इनामी नक्सली सहित कुल 927 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुयधारा में जुड़ चुके हैं।