
Attempt to Murder BJP leader Video Viral: सुरक्षा में तैनात जवान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बिलाल खान के ऊपर जवान ने गोली चलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत जवान अपनी राइफल को लोड कर लहराते हुए बिलाल खान को उनके घर से बाहर निकलने आवाज लगा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भाजपा पदाधिकारी बिलाल खान को सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिए गए हैं। शनिवार सुबह सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक जवान नागेश टिंगे नशे कि हालत में ड्यूटी कर रहा था। कुछ देर बाद नागेश ने बिलाल खान पर अभद्रता से पेश आने लगा। बताया जा रहा है कि बिलाल जब घर के भीतर गए तो वह दरवाजे पर उन्हें बाहर निकालने ललकारता रहा। बिलाल ने इसकी सूचना थाना प्रभारी दी।
भोपालपटनम, जवान के रायफल लोड करते विडियो वायरल हुआ है। जब मामले को जानने पहुंचे तब जवान थाना प्रभारी के साथ भी अनबन हुई। घटना के बीच जवान को पकड़कर डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया। नशे की हालत में पाए जाने पर निलंबित किया गया। उसे तत्काल निलंबित किया गया।
Attempt to Murder BJP leader Video Viral: इस बड़ी घटना के बाद बिलाल खान और उनका परिवार डरा सहमा हुआ है । इधर घटना के बाद भाजपा नेता बिलाल खान रायपुर निकल गए है उन्होंने उनके बड़े नेजों को इस घटना कि जानकारी दी है।
राजधानी जाकर गृहमंत्री से मुलाकात कर इस पूरी घटना कि जानकारी देंगे। बीजापुर जिले में नक्सल घटनाओ में भाजपा नेताओं कि टारगेट किलिंग के बाद शासन में भाजपा नेताओं को सुरक्षा में गार्ड तैनात किए गए हैं। बिलाल खान को भी थाने से दो जवान दिए गए है।
Published on:
18 Aug 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
