CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में रविवार की सुबह आग लग गई। आग से इस गारमेंट फैक्ट्री के अंदर की मशीनें और सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग पर काबू पाने एस डी आर एफ की टीम पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गयी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया। लेकिन आग की चपेट में सिलाई मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। अबतक खाक हो चुके सामानों में से धुंआ निकल रहा है।