CG News: अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। रात में उसके घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही गला रेत दिया है। बताया जा रहा है कि जोगा पहले CPI में था, लेकिन कुछ साल पहले ही इसने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।