5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पुलिस मारपीट के खिलाफ मनरेगा कर्मियों व पंचायत सचिवों की कलमबंद हड़ताल, एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग

CG News: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुटरु क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लौटते वक्त पुलिस अधिकारियों ने इंजीनियर और सचिव से मारपीट की, जिससे कर्मचारियों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।

2 min read
Google source verification
घटना में संलिप्त एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग (Photo source- Patrika)

घटना में संलिप्त एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग (Photo source- Patrika)

CG News: भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरु क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण से लौट रहे युवा इंजीनियर और पंचायत सचिव के साथ पुलिस के कथित मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को जनपद पंचायत भोपालपटनम में नरेगा कर्मचारियों और पंचायत सचिवों ने कलमबंद हड़ताल करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

CG News: सम्पूर्ण पंचायत व्यवस्था पर हमला

इस घटना से आक्रोशित कर्मचारी जनपद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और स्पष्ट किया कि जब तक घटना में संलिप्त एसडीओपी पर कार्रवाई नहीं होती, वे किसी भी शासकीय कार्य में भाग नहीं लेंगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों में भारी असंतोष और आक्रोश देखा गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुटरु क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लौटते वक्त पुलिस अधिकारियों ने इंजीनियर और सचिव से मारपीट की, जिससे कर्मचारियों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। कर्मचारियों का कहना है कि यह हमला केवल दो लोगों पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण पंचायत व्यवस्था पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG News: राज्यपाल डेका ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पद अलंकरण से किया सम्मानित

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

CG News: युवा इंजीनियर और पंचायत सचिव के साथ हुए घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, कलेक्टर ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसे पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

चारों ब्लॉकों में फैला आंदोलन

यह मामला सिर्फ भोपालपटनम तक सीमित नहीं रहा। जिले के चारों ब्लॉकों के पंचायत कर्मचारी भी एकजुट होकर प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। सभी की एक ही मांग है- दोषियों पर सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को जिला स्तर पर व्यापक रूप दिया जाएगा और सभी पंचायत व मनरेगा कार्य ठप कर दिए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग