
CG News: दंतेवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा के द्वारा वाहनों पर अवैध तरीके से एलईडी लाइट लगाने, मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाकर ले जाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालक, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले एवं नोएन्ट्री एरिया में वाहनों का प्रवेश करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में बुधवार को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से प्राप्त निर्देशानुसार यातायात पुलिस दंतेवाड़ा के द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 18 वाहनों पर कार्यवाही कर कुल- 15000 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही साथ सभी एलईडी लाइटों को जब्त किया गया एवं दोबारा एलईडी लाइट न लगाने हिदायत दिया गया।
CG News: इधर इस तरह के एलईडी लाइट विक्रताओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है। कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, प्रआर 543- सम्पत लाल कोशमा, प्रआर 348 विरेन्द्र एक्का, प्रधान आरक्षक 788 श्याम लाल राना, आरक्षक. 119 वीरेंद्र वर्मा, आर 961 कन्हैया सिन्हा, आर 843 ललित बारला एवं यातायात दंतेवाड़ा का अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
Published on:
15 May 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
