23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बदमाश शिक्षकों की सूची मांगे जाने पर मचा बवाल, शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति, जानें मामला…

CG News: शिक्षकों का कहना है कि विभागीय सूचनाएं चाहे जितनी भी आवश्यक हों, उनके लिए उपयोग की जाने वाली भाषा मर्यादित और गरिमामयी होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बदमाश शिक्षकों की सूची मांगे जाने पर मचा बवाल, शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति, जानें मामला…

CG News: विकासखंड गीदम के शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगलपरी को जारी पत्र में समीक्षा बैठक के लिए जिन सूचनाओं की मांग की गई है, उसमें क्रमांक 8 पर 'बदमाशी में संलिप्त शिक्षक' की जानकारी मांगी गई है वह भी स्पष्ट रूप से 'कड़ाई से' उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ।

CG News: इन शब्दों के लिए भड़के शिक्षा अधिकारी

शिक्षकों में इस शब्दावली को लेकर आक्रोश है। क्या किसी शिक्षक को 'बदमाश' करार देना एक जिम्मेदार अधिकारी को शोभा देता है? यह सवाल अब जोर पकड़ता जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय सूचनाएं चाहे जितनी भी आवश्यक हों, उनके लिए उपयोग की जाने वाली भाषा मर्यादित और गरिमामयी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: CG News: 2900 शिक्षकों की नौकरी एक झटके में आ गई खतरे में.. ये हैं बड़ी वजह

पत्र की समीक्षा की मांग

अब यह मांग तेज हो रही है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अपने शब्दों के चयन पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और इस पत्र को तुरंत निरस्त किया जाए। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी से इस पत्र की जांच की मांग भी उठ रही है। क्या यह प्रशासनिक असंवेदनशीलता है या भाषा की चूक? यह तो आने वाले दिनों में सामने आएगा।

शिक्षक संघ ने जताया विरोध

CG News: इस संदर्भ में स्थानीय शिक्षक संघों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस पत्र को शिक्षा विभाग की गरिमा के विपरीत बताया है। उनका कहना है कि शिक्षक समाज को देश का निर्माता कहा जाता है, और यदि किसी के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी है तो वह निर्धारित प्रक्रिया से हो न कि उन्हें 'बदमाश' जैसे शब्दों से नवाज़ा जाए।