
छत्तीसगढ़ का सबसे अनोखा मंदिर

बस्तर के प्राचीन कलाकृतियों की पहचान है भगवान शिव का यह अनोखा मंदिर

32 खभों पर टीका है यह प्राचीन मंदिर

राजा- महाराजाओं द्वारा बनवाया गया था यह अद्भुत मंदिर

भगवान शिव के इस अनोखे मंदिर को "बत्तीसा मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है

दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में है यह मंदिर

'बत्तीसा मंदिर' में शिवलिंग 180 डिग्री तक घूमता है

मंदिर बहुत ही प्राचीन है

32 खभों पर टीका है यह मंदिर

180 डिग्री घूमता हुआ शिवलिंग