21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Board Result 2023 : राज्य में तीसरे स्थान पर दंतेवाड़ा ने बनाई जगह, देखें होनहार छात्रों के नाम

CGBSE Board Result 2023 : कलेक्टर विनीत नंदनवार ने दंतेवाड़ा जिले के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में राज्य में तीसरे स्थान आने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
cg_board_result5.jpg

CGBSE Board Result 2023

दंतेवाड़ा. CGBSE Board Result 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी के घोषित रिजल्ट में दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर अपनी जगह बनाई है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने दंतेवाड़ा जिले के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में राज्य में तीसरे स्थान आने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी। ज्ञात हो कि कलेक्टर नंदनवार के मार्गदर्शन पर दंतेवाड़ा जिले के विद्यालयों में विशेष कोचिंग के तहत मार्गदर्शन कार्यक्रम एवं अंग्रेजी की पाठशाला के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया गया था। इसके फलस्वरूप छात्रों के प्रदर्शन में सुधार आया उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी छात्रों के लिए इसी प्रकार विशेष कोचिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

10वीं के टॉप

CGBSE Board Result 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा जारी परिणामों में जिले के 10वीं के टॉप 11 विद्यार्थी मंगलराम भास्कर-94.83, अंबूज यादव-94.50, योगेश्वर रावटे-94., विनय कर्मा- 93.83, राजीव सिन्हा-93.67, वेद प्रकाश जैन-93.17, अंकिता नाग-93., राधिका अलेन्द्रा-93, सुमित्रा यादव-92.83, खगेन्द्र दिवान-92.50, वत्सला चन्द्राकर-92.33।

12वीं के टॉप 14 विद्यार्थी आदित्य हलदर-90.40, हर्षित शिवहरे-87.60, नरसिंह नाग-87.60, गीतांजली साहू-87.60, वंदना सिन्हा- 87.60, रविन्द्र कुमार वट्टी-87.40, इंद्र कुमार-87.20, रतना- 87, राहुल कुमार जवा-86.80, हिमांशु ठाकुर-86.60, तुलाराम-86.20, फाल्गुनी साहू-86, ऋषभ शिवहरे-86, खुशबू ठाकुर-85.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। राज्य में जिले का स्थान 10वीं में बालक का 93.88 तथा बालिकाओं का 90.86 कुल योग 92.24 प्रतिशत तथा 12वीं में बालकों का 91.14 तथा बालिकाओं का 92.70 कुल योग 91.90 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले का राज्य में ओव्हर ऑल तीसरा स्थान रहा।