18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सली संगठन का लीडर हुआ गिरफ्तार, जेल से रिहाई के बाद बना था नक्सली कमांडर

2015 में जेल से रिहा होने के बाद 2017 में इंद्रावती कमिटी के सदस्य रामदास और संगनु के द्वारा फुलधर को जलमिलीशिया कमांडर बनाया गया।

2 min read
Google source verification
नक्सली संगठन का लीडर हुआ गिरफ्तार, जेल से रिहाई के बाद बना था नक्सली कमांडर

नक्सली संगठन का लीडर हुआ गिरफ्तार, जेल से रिहाई के बाद बना था नक्सली कमांडर

दंतेवाड़ा. दिनेश यदु@ छत्तीसगढ़ के नक्सलियों का आतंक खत्म होते जा रहा है। सोमवार को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में दो नक्सली लीडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 2004 से नक्सली संगठन में सीएनएम डिप्टी कमांडर होकर सक्रिय से काम कर रहे फुलधर तामो और डीएकेएमएस सदस्य मंगल इस्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फुलधर तामो जो 2004 में नक्सली संगठन में सीएनएम डिप्टी कमांडर होकर सक्रिय से काम कर रहा था। आपको बता दें मई 2007 में नक्सलियों के लिए गीदम सामान खरीदने आया था जिसे गीदम पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था। वह 2015 तक जेल में था। और जेल से छूटने के बाद 2017 में इंद्रावती कमिटी के सदस्य रामदास और संगनु के द्वारा फुलधर को जलमिलीशिया कमांडर बनाया गया। जिसके बाद जनवरी 2019 को कासोली और छिंदनार के बीच यात्री बस में आगजनी और लूटपाट की घटना को उसने अंजाम दिया था साथ ही उसी दिन गुमलनार -मुसतनार के बीच जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में भी शामिल था।

लीडर की गिरफ़्तारी के बाद इस्ता बना अध्यक्ष
मंगल इस्ता साल 2016-17 में नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में भर्ती होकर कार्य करने लगा एवं 2010 में इंद्रावती कमेटी के कमेटी सचिव सपनक्का के द्वारा इस्ता को डीएकेएमएस अध्यक्ष बनाया गया। मई 2010 में पल्लेवाया जनताना सरकार के अध्यक्ष फगनु मड़काम के गिरफ्तारी के बाद यहाँ जनताना सरकार के अध्यक्ष बनाया गया। जनवरी 2017 में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में भी शामिल था।

Click & Read More Chhattisgarh News .

भाजपा - कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के बीच संपन्न हुआ पुनर्मतदान, मतपेटियों में कैद हुई जिला अध्यक्ष की किस्मत

Satyagraha Against CAA: नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, स्वास्थ्य मंत्री ने पढ़ा संविधान प्रस्तावना का पाठ

3 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्यों के आदिवासी नृत्यदल होंगे शामिल, ये रहेगा खास

पति ने सामने खड़ी बीवी के पेटीकोट में लगाया आग, माँ ने कराया अधजली बेटी को अस्पताल में भर्ती