26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इस खूंखार नक्सली ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा पुलिस ने दिया 10 हजार की प्रोत्साहन राशि, SP डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष किया सरेंडर।

2 min read
Google source verification
सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इस खूंखार नक्सली ने किया सरेंडर

सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इस खूंखार नक्सली ने किया सरेंडर

दन्तेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम पर है। आए दिन इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण अब नक्सलवाद को जड़ से कमजोर कर रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का नतीजा है कि जवानों को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 1 लाख के इनामी जन मिलिशिया कमाण्डर ने आत्मसमर्पण किया है। जनमिलिशिया कमाण्डर हड़मा गुमियापाल बण्डीपारा थाना किरन्दुल क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।

जनमिलिशिया कमाण्डर हड़मा ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं नक्सली जीवन शैली तथा उनके खोखली विचारधारा से तंग आकर, समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। नक्सली कमाण्डर गांव में रहकर बाल संघम सदस्यों को भर्ती करने तथा बड़े केडर के नक्सली के आने पर आस-पास के गावों वालों को एकत्रित करना, भोजन की व्यवस्था करना, रोड़ खोदना, पुलिस की रेकी करने तथा गावं में नक्सली विचार धारा का प्रचार प्रसार करता था।

आत्मसमर्पण करने वाले जनमिलिशिया कमाण्डर हड़मा गुमियापाल बण्डीपारा थाना किरन्दुल क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसे समर्पण करने पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Click & Read More chhattisgarh news .

मुख्यमंत्री ने धान समर्थन मूल्य सहित झारखंड विधानसभा चुनाव पर दिया बड़ा बयान, खोला चुनावी मुद्दे का राज

कारोबारियों के 26 ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, करोड़ों का घोटाला हुआ उजागर

महाराष्ट्र के राजनीतिक दांव पेंच पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान कहा - सत्ता में बैठे लोग पद का कर रहे दुरूपयोग

Video: श्मशान घाट से आधी रात आई ॐ हौं काली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा की आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो...

गर्लफ्रेंड को वाटरफॉल घुमाने के बहाने प्रेमी ने दिया इस दर्दनाक घटना को अंजाम