
सीएम का विकास यात्रा : यहां आयरन ओर की जगह मालगाड़ी में मिले इस सामान को देख मची हड़कंप
सीएम का विकास यात्रा : यहां आयरन ओर की जगह मालगाड़ी में मिले इस सामान को देख मची हड़कंप
दंतेवाड़ा. आज जिले के बचेली सहित बीजापुर के भोपालपटनम व जगदलपुर के बकावंड (जैबेल) में सीएम का प्रवास है। वहीं लौहनगरी किरंदुल के रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह ही मालगाड़ी के डिब्बे में एक संदिग्ध सामान के दिखने से वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की खबर शहर सहित जिले के आसपास आग की तरह फैल गई और वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस संदिग्ध सामान के अंदर बम होने की बात कही जा रही है। सनसनी खबर के फैलते ही मौके के लिए आरपीएफ के जवान व बम स्क्वायड की टीम भी रवाना हो चुकी है। रेलवे स्टेशन में भीड़-भड़ाका होने से वहां बम होने की खबर फैलते ही आस-पड़ोस मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग यहां से भागने लगे। हालांकि सामान मिलने के बाद बम स्क्वायड टीम व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू करने की कोशिश में जुट गई है।
भोपालपट्नम और जैबेल में भी आज सीएम की सभा
सीएम डॉ रमन सिंह आज दिन भर बस्तर में रहेंगे। सुबह साढ़े दस बजे वे बीजापुर जिले के भोपालपटनम में आम सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे बस्तर के जैबेल में आमसभा लेंगे। शाम 5 बजे बचेली में आम सभा को संबोधित करेंगे। बचेली में उनका रात्रि विश्राम भी होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेगें। बुधवार सुबह 9 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे। राज्य के मुखिया डॉ. रमन सिंह आज विकास यात्रा के तहत करोड़ों की सौगातों की बारिश के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे।
जगह-जगह विकास यात्रा में करोड़ों की सौगात देंगे सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दन्तेवाड़ा जिले की जनता को बचेली में विकास यात्रा के दौरान 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही 251 हितग्राहियों को शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टा प्रदान करेंगे। वहीं 6 हजार 52 हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण करेंगे। आज होने वाले सीएम के कार्यक्रम के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है विगत सप्ताहभर से ही कलक्टर सौरभ सिंह और एसपी कमलोचन कश्यप ने जिम्मा ले रखा है सोमवार को बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा भी मौके का जायजा लेने पहुंचे और शाम 4 बजे जगदलपुर रवाना हो गए।
Published on:
22 May 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
