
दो जवानों को मौत के घाट उतरने वाला हत्या का आरोपी आरक्षक कोर्ट से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों को गोली मरने वाला उन्हीं का सहकर्मी आरोपी संजय निषाद ने शुक्रवार को जिले के सीजीएम न्यायालय में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जो कि बीजापुर उपजेल से दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था।
फरार आरोपी का नाम संजय निषाद है जो 302 के तहत जेल में था । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक संजय निषाद दन्तेवाड़ा कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट से जवानों को चकमा देकर कोर्ट कि बाउंड्रीवाल फांदकर फरार हो गया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी की तलाश में जवानों को चारों तरफ भेजा गया है।
यह है पूरा मामला
आरोपी संजय निषाद छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में कार्यरत था और उसी दौरान वह अपने दो सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना जून 2019 की है जब तीनों जवानों की तैनाती बीजापुर में थी। घटना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नैमेड़ थाना क्षेत्र के मिंगाचल में हुई थी। सीएएफ की 15वीं वाहिनी कैंप में तैनात जवान संजय निषाद ने अपने दो साथियों संजय भास्कर एवं सुरेन्द्र साहू की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक तीनों ड्यूटी के बाद अपनी बैरक में लौटे थे। दूसरे साथियों ने आरक्षक के हाथ से राइफल छीनकर उसे पकड़ा। आरोपी जवान संजय निषाद कवर्धा के सहसपुर का रहने वाला है।
Click & Read More chhattisgarh news .
Published on:
29 Nov 2019 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
