Danteshwari Temple: दो और दान पेटियों को खोलना बाकी
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, कुल चार दानपेटियों में से इस बार केवल दो को खोला गया। शेष दो दानपेटियों को अगले शनिवार खोला जाएगा। गिनती की प्रक्रिया दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। गिनती के दौरान मनोरंजन राय, आशीष साहू, राजेश्वरी यादव, सुनंदा नायडू, कलावती भावे, पुरुषोत्तम बघेल, मीना बघेल, ईश्वर कश्यप और चंचल कोर्राम भी मौजूद रहे। सभी की निगरानी में चढ़ावे की राशि को सुरक्षित रूप से मंदिर कोष में जमा किया गया। धार्मिक भावनाओं से जुड़ी यह प्रक्रिया न केवल माई दंतेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा को उजागर करती है, बल्कि बस्तरवासियों की अटूट श्रद्धा और आस्था की भी साक्षी बनती है। भक्तों की आस्था मंदिर के प्रति दर्शाया दानपेटियों में गिनती का नेतृत्व कर रहे अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि भक्तों द्वारा 500 रुपए से लेकर 1 रुपए तक की राशि श्रद्धापूर्वक अर्पित की गई है। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की आस्था ने एक बार फिर मंदिर के प्रति गहरी निष्ठा को दर्शाया है।