30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी से निकला पैसा का पहाड़, सोना-चांदी, डॉलर समेत मनोकामना पत्र

Danteshwari Temple: दो दानपेटियों से कुल 11 लाख 34 हजार 450 रुपए नगद प्राप्त हुए। इसके साथ ही एक अमेरिकी डॉलर, माईजी को अर्पित चांदी की आंख, और मनोकामना पत्र भी प्राप्त हुए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
danteshwari temple

Danteshwari Temple: बस्तरवासियों की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के मंदिर में भक्तों की श्रद्धा एक बार फिर देखने को मिली, जब शनिवार को मंदिर की दानपेटियों को खोला गया। इस दौरान दो दानपेटियों से कुल 11 लाख 34 हजार 450 रुपए नगद प्राप्त हुए। इसके साथ ही एक अमेरिकी डॉलर, माईजी को अर्पित चांदी की आंख, और मनोकामना पत्र भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें भक्तों ने अपनी श्रद्धा के रूप में अर्पित किया है।

Danteshwari Temple: दो और दान पेटियों को खोलना बाकी

मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, कुल चार दानपेटियों में से इस बार केवल दो को खोला गया। शेष दो दानपेटियों को अगले शनिवार खोला जाएगा। गिनती की प्रक्रिया दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और पारदर्शिता के साथ पूरी की गई। गिनती के दौरान मनोरंजन राय, आशीष साहू, राजेश्वरी यादव, सुनंदा नायडू, कलावती भावे, पुरुषोत्तम बघेल, मीना बघेल, ईश्वर कश्यप और चंचल कोर्राम भी मौजूद रहे। सभी की निगरानी में चढ़ावे की राशि को सुरक्षित रूप से मंदिर कोष में जमा किया गया। धार्मिक भावनाओं से जुड़ी यह प्रक्रिया न केवल माई दंतेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा को उजागर करती है, बल्कि बस्तरवासियों की अटूट श्रद्धा और आस्था की भी साक्षी बनती है।

यह भी पढ़ें: Danteshwari Temple: इस मंदिर में विदेशों की एंट्री नहीं.. कलश स्थापना के लिए दूर-दूर से आती है भक्तों अर्जियां

भक्तों की आस्था मंदिर के प्रति दर्शाया

दानपेटियों में गिनती का नेतृत्व कर रहे अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि भक्तों द्वारा 500 रुपए से लेकर 1 रुपए तक की राशि श्रद्धापूर्वक अर्पित की गई है। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की आस्था ने एक बार फिर मंदिर के प्रति गहरी निष्ठा को दर्शाया है।