
मलियारीन मां ने सब्जी बेचने वाली का रूप लेकर बस्तर को बचाया था इस संकट से, जानिए अनोखी कहानी
पिपरा. बस्तर में विभिन्न परम्पराओं के साथ ही देव आराधना भी एक महत्वपूर्ण पर्व के रूप में विधिनुसार मनाया जाता हैं। इसी तारतम्य में तीन साल में एक बार मनाया जाने वाला मलियरिंन देवी का जात्रा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। माई दंतेश्वरी के आराध्या देवनगरी पिपरा में दंतेश्वरी का दूसरा रूप मां मलियारीन देवी के रूप में भी जाना जाता है। मलियारीन देवी का जात्रा अगन शुक्ल पक्ष को पिपरा में मनाया गया। इस जात्रा पर्व में नवजात शिशुओं का मुंडन संस्कार भी किया गया। मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मलयारिन देवी को लड़ाई वाली माता के नाम से जाना जाता है।
जब अंग्रेज बस्तर पर आक्रमण से पहले धमतरी के पास कंवर गांव में विश्राम कर रही थे। तब मां मलियारीन देवी ने मरारीन का रूप धारण कर हरे साग सब्जी को बेचा जिसके खाने के पश्चात अंग्रेजों को विभिन्न बीमारी और परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद स्वर्गीय दुलार सिंह बड़े डोंगर निवासी को सपना आया की मेरा स्थान यहीं पर बड़ेडोंगर में है । उपयुक्त जगह की खुदाई सन 1956 में गांव वालों के द्वारा करने पर पुराना मंदिर मिला और फि र पूजा पाठ करना शुरू की गई ।
कुछ वर्षों के पश्चात बाहर से घेरा कर मंदिर परिसर को बड़ा बना दिया गया। तब से आज तक 3 वर्षों के बाद से मलियारीन देवी का जात्रा मंगलवार को हुई 3 साल में एक बार होने वाली देवी जात्रा मंगलवार को पिपरा के शीतला माता मंदिर में आयोजित की गई। यहां देवी जात्रा का आयोजन परंपरा अनुसार की गई दर्शन करने के लिए दूरदराज के लोग पहुंचे हुए थे। आए हुए श्रद्धालुओं को देवी द्वारा हल्दी पानी छिड़काव किया गया।
आए हुए श्रद्धालुओं ने देवी का आशीर्वाद समझा जाने लगा। इस जात्रा में झारिया परिवार और मरार समाज के लोग आराध्य देवी के रूप में मानते हैं । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और विधि विधान से माई जी की विदाई बुधवार को की गई ।
इस जात्रा को सफ ल बनाने के लिए माता पुजारी फ लेश पटेल, रामलाल बिसाऊ, राम चंदूलाल पटेल, दिनेश पोया, मनु पटेल, मोहरील वटी, बोधन नेताम , माहरूराम, सुखमन, हीरा लाल जैन, सेत राणा, फू लसिंह, तुलाराम, देवनाथ, अवध नेताम सहित देवी समिति के सदस्यगण एवं गांव वालों का सहयोग रहा।
Published on:
31 Jan 2019 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
